सुविचार
दुनिया मे केवल एक ही इंसान अापकी तकदीर बदल सकता है – वो हैं अाप सुविचार – असफल होना हार नहीं है, बल्कि असफल होके फिर प्रयास ना करना हार है सुविचार – जिस इंसान ने संघर्ष नहीं किया वो सफलता का मजा नहीं ले सकता सुविचार – सुख का अनुभव करने के लिए दुख बहुत जरूरी हैं सुविचार – नकारात्मक विचारों के साथ, आप एक सकारात्मक जीवन नहीं जी सकते सुविचार – बीता कल हमारे पास नहीं है, लेकिन जीतने और हारने के लिए आने वाला कल हमारे पास है सुविचार – आप जो कुछ चाहते हैं, उसके लिए कठिन मेहनत करिये, बिना संघर्ष के आप कुछ हासिल नहीं कर सकते। तुम्हें मजबूत और दृंढ संकल्प होना होगा, अगर कोई आपको रोकने या भटकाने की कोशिश करता है तो आपको खुद पे विश्वास होना चाहिये कि आप जो कर रहे हैं वो सही है। सुविचार – अपना चेहरा सूरज की ओर करके देखिये, आपको परछाइयाँ दिखाई नहीं देंगी