जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा जियादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टुटे
मजबूत इतना इरादा करो
मेहनत का कोई तोड़ नहीं
इसके जैसा कोई बेजोड़ नहीं
लक्ष्य कि ओर जाती है मुड़
यह कोई आंधी दौड़ नहीं
संघर्ष करते जाओ यूँ बढ़ते
दुर रस्ते का हर एक बाधा करो
किस्मत भी रुठे पर हिम्मत ना टुटे
मजबूत इतना इरादा करो
कोशिश हमेशा जियादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टुटे
मजबूत इतना इरादा करो
मेहनत का कोई तोड़ नहीं
इसके जैसा कोई बेजोड़ नहीं
लक्ष्य कि ओर जाती है मुड़
यह कोई आंधी दौड़ नहीं
संघर्ष करते जाओ यूँ बढ़ते
दुर रस्ते का हर एक बाधा करो
किस्मत भी रुठे पर हिम्मत ना टुटे
मजबूत इतना इरादा करो
Comments