शिव खेड़ा के विचार


जिंदगी बदलने वाली कहानियां=>यहाँ क्लिक करें
जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते Shiv Khera के Quotes in Hindi
loading...

Shiv Khera Quotes in Hindi
शिव खेड़ा एक जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर हैं, उनकी किताब “You Can Win” या “जीत आपकी” अपने आप में एक बहुत सफल पुस्तक है जिसने लाखों लोगों की जिंदगी को बदला है। आज हम शिव खेड़ा के कुछ प्रेरक विचार पढ़ेंगे और उनसे सीख लेंगे। शिव खेड़ा का हर एक विचार आगे बढ़ने की सीख देता है, आइये एक द्रष्टि डालें उनके सफल विचारों पर-

सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते, बल्कि वो अलग तरीके से काम करते हैं।

– Shiv Khera

यदि आपको यह लगता है कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते- तो आप नहीं कर सकते दोनों ही सूरत में आप सही हैं।

– Shiv Khera

कोई देश सिर्फ नारे लगाने से महान नहीं बन सकता।

– Shiv Khera

जब भी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये काम नहीं कर सकता है, तो दरअसल वो दो बातें कह रहा होता है कि या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे करना है या मैं इसे करना नहीं चाहता।

– Shiv Khera

आप कितना जानते हैं या आपके पास कितना पैसा है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता। फर्क पड़ता है कि आप लोगों का कितना ख्याल रखते हैं।

– Shiv Khera

किसी को धोखा न दें क्यूंकि ये चीज़ें आदत बन जाती हैं, और आदत से व्यक्तित्व।

– Shiv Khera

डिग्री का ना होना दरअसल फायेदेमंद है। अगर आप इंजीनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते है, पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।

– Shiv Khera

कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं वहीँ कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं|

– Shiv Khera

जीतने वाले लोग बोलते हैं कि “मुझे कुछ करना चाहिए” और हारने वाले बोलते हैं कि “कुछ होना चाहिए”

– Shiv Khera

अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम ही समस्या हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ias biography शेना अग्रवाल

वनस्पति नाम

स्वामी विवेकानन्द