शिव खेड़ा : संक्षिप्त जीवन परिचय
शिव खेड़ा Qualified Learning Systems USA के संस्थापक हैं। वे एक लेखक, शिक्षक, Business सलाहकार और एक सफल Entrepreneur हैं। अपने Career के आरम्भ में, ये कनाडा में लोगो की कार धोया करते थे, उसके बाद इन्होने As a insurance agent भी काफी दिनों तक काम किया हैं, इनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा हैं। वे प्रख्यात पुस्तक “जीत आपकी” के लेखक हैं। वो एक motivational स्पीकर के रूप में सबसे ज्यादा जाने जाते हैं।
वे लोगो को अपने Speech के माध्यम से नई उर्जा से भर देते हैं उन्होंने काफी business persons को अपनी महत्वपूर्ण राय से, उनको नई ऊँचाईयों तक पहुचने में मदद की हैं।
Comments