सफलता मिलनी पक्की है

Dream + Work = Success
Hey Friends, आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है 51 Famous Success Quotes in Hindi यह Quotes पढ़ कर निश्चित ही आपकी सफलता की भूख दोगुना और आशा चार गुना बढ़ जाएगी ।

यह Quotes खासकर Students के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होंगे क्योंकि हमने यह Quotes Studets के Struggle और Hard Work को ध्यान में रख के ही तैयार किए है, इस लिए आप सभी मित्रों को मेरा निवेदन है की  इस सभी Quotes को बड़े ध्यान से पढ़िएगा ।

इस लेख को हमने दो भाग में प्रस्तुत किया है, पहले भाग में  हमने 21 Famous People Success Quotes (21 महान लोगों के सफलता के बारे में विचार) रखे है और दूसरे भाग में हमने 30 Famous Success Quotes (30 सफलता के अनमोल विचार) रखे है ।  हमें पूर्ण विश्वास है की यह दोनों भागों में से आपको बहुत ही उपयोगी Success Secret प्राप्त होंगे ।

 21 Famous People Success Quotes

इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + कड़ी मेहनत = Success

Narendra Modi

Action सभी Success के लिए मूलभूत कुंजी है ।

Pablo Picasso

सफलता प्रयास पर निर्भर है ।

Sophocles

सरल अनुशासन और हर दिन अभ्यास, Success इस से  ज्यादा कुछ नहीं है ।

Jim Rohn

यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है, तो आप में सफल होने का भी साहस है ।

David Viscott

किसी चीज के लिए तैयार होना आधी सफलता है ।

Miguel de Cervantes

Success कल की गई तैयारी पर निर्भर करती है, और इस तरह की तैयारी के बिना Fail होना पक्का है ।

Confucius

अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास करते रहें, सफलता आपके पास स्वयं आएगी ।

Subhash Chandra

Self-confidence और Hard Work से आप हमेशा Success प्राप्त कर सकते है ।
Virat Kohli

अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा ।

Abdul Kalam

सफल होने के लिए ज़रुरी है कि आप में सफलता की आस असफलता के डर से कहीं अधिक हो ।

Bill Cosby

Success नौ बार गिर जाने के बाद भी दस वी बार उठने में है ।

Jon Bon Jovi

सफलता बिना उत्साह खो ये विफलता का सामना करना है ।

Winston Churchill

Success भाग्य में कम है, और अभ्यास में अधिक है ।

Robin Sharma

सफल आदमी अपनी ग़लतियों से लाभ हासिल करते है और फिर से एक अलग तरह से कोशिश करते है ।

Dale Carnegie

एक सफल व्यक्ति और अन्य लोगों के बीच का अंतर शक्ति की कमी नहीं है, न ज्ञान की कमी है, बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है ।

Vince Lombardi

सफलता पैसे, सत्ता या सामाजिक स्थिति से मापी नहीं जा सकती । Success तो अपने अनुशासन और मन की शांति से मापी जाती है ।

Mike Ditka

व्यापार और जीवन में सफल होने के लिए, संभावनाओं पे ध्यान दीजिए, जब दूसरे समस्याओं को देख रहे हो ।

Robert Kiyosaki

सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव, बुरे अनुभव से मिलता है ।

Sandeep Maheshwari

यदि आप रातों रात सफल हुए लोगों को गंभीरता से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की उस सफलता में लंबा समय लगा है ।

Steve Jobs

Success का कोई रहस्य नहीं हैं । यह तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीख का परिणाम है ।

Colin Powell

मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम यदि किसी काम में पूरी तरह लगा दिया जाए तो सफलता मिलकर रहेगी ।

Swami Vivekananda

30 Famous Success Quotes

Quote 1 : कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प सफलता की कुंजी है ।
Quote 2 : अपने आप में विश्वास यह सफलता का पहला रहस्य है ।
Quote 3 : सफल होने के लिए, हमें पहले विश्वास करना होगा कि हम कर सकते हैं ।
Quote 4 : तीव्र इच्छाशक्ति के बिना सफलता प्राप्त नहीं होती ।
Quote 5 : जितना बड़ा संघर्ष होगा, सफलता उतनी ही शानदार होगी ।
Quote 6 : सफलताएँ अपने ही पुरुषार्थ और परिश्रम का फल होती हैं ।
Quote 7 : पुरुषार्थ विफलता को सफलता में बदल सकता है ।
Quote 8 : सफलता कर्म से जुड़ी है । सफल लोग आगे बढ़ते रहते है । वे ग़लतियाँ करते हैं, लेकिन वे कभी कार्य को बीच में छोड़ते नहीं है ।
Quote 9 : Success कभी ग़लतियाँ नहीं करने में नहीं है, लेकिन एक ही ग़लती दूसरी बार नहीं करने में है ।
Quote 10 : मनुष्य सहस्त्र बार नीचे गिर सकता है पर उसे सहस्त्र बार ही ऊँचे उठने का प्रयत्न करना चाहिए सफलता प्राप्त करने का यही अव्यर्थ साधन है ।
Quote 11 : सौ असफलताएँ मिलने पर भी जो एक सौ एक वें बार प्रयत्न करता है, वह अवश्य सफल होता हैं ।
Quote 12 : असफलता मुझे कभी हरा नहीं सकती अगर मेरा सफल होने का संकल्प मजबूत है ।
Quote 13 : कुछ लोग सफलता के सिर्फ सपने देखते हैं, जबकि दूसरे लोग उठ खड़े होकर इसके लिए कड़ी मेहनत करते है ।
Quote 14 : मैं सफलता के बारे में कभी सोचता नहीं हूँ मैं इसके लिए काम करता हूँ ।
Quote 15 : किसी भी काम का चुनाव करना और उस कार्य की शुरुआत 

Comments

Popular posts from this blog

ias biography शेना अग्रवाल

वनस्पति नाम

स्वामी विवेकानन्द