अरस्तु के अनमोल विचार
Quotes 1: ख़ुशी ही इस जीवन का अर्थ और उददेश्य है.
Quotes 2: पैसों के लिए की जाने वाली सभी नौकरियां हमारे दिमाग का शोषण व अवमूल्यन कर देती है.
Quotes 3: अच्छा लिखने के लिए खुद को एक आम इंसान की तरह रखो लेकिन सोचो एक बुद्धिमान आदमी की तरह.
Quotes 4: धैर्य कड़वा होता है पर इसका फल मीठा होता है.
Quotes 5: एक दोस्त आपकी दूसरी आत्मा के समान है.
Quotes 6: हम युद्ध करते है ताकि हम शांति में रह सके.
Quotes 7: जो व्यक्ति एकांत में खुश रहता है या तो वह एक जानवर होता है या फिर भगवान.
Quotes 8: अपनी नौकरी में ख़ुशी, काम में निखार लाती है.
Quotes 9: दर्शन (फिलोसोफी) लोगो को बीमार बना देता है.
Quotes 10: अगर इस दुनिया में औरते नहीं होती तो इस दुनिया की सारी धन – दौलत बेकार होती.
Quotes 11: एक पड़ाव के बाद पैसो का कोई अर्थ नहीं रह जाता है.
Quotes 12: मनुष्य का स्वभाव उसे विश्वसनीय बनाता है न की उसकी धन – दौलत.
Quotes 13: चाहे आदमी के पास सब कुछ क्यों न हो पर वह दोस्तों के बिना नहीं जीना चाहेगा.
Quotes 14: अपने दोस्त का सम्मान करो, उसकी प्रशंसा करो और जब जरूरत पड़े उसी मदद करो.
Quotes 15: जिससे भी व्यक्ति डरता है उससे कभी भी प्रेम नहीं करता.
Quotes 16: मनुष्य अपन स्वभाव से ही राजनीति करता है.
Quotes 17: डर हमेशा बुराई की अपेक्षा से उत्पन्न होने वाला दर्द है.
Quotes 18: जो सभी का दोस्त होता है वह किसी का भी दोस्त नही होता.
Quotes 19: संकोच युवाओ के लिए एक आभुषण की तरह है तो बड़े उम्र के लोगो के लिए धिक्कार की तरह.
Quotes 20: मनुष्य अपनी प्रकृति से ही ज्ञान की इच्छा रखता है.
Quotes 21: अपने चरित्र के द्वारा हम कोई भी बात मनवा सकते है.
Quotes 22: इस प्रकृति की सभी चीजो में कुछ न कुछ अद्भुत जरुर होता है.
Quotes 23: अच्छा व्यवहार सभी गुणों का सार है.
Quotes 24: अच्छी शुरुआत करने से आधा काम हो जाता है.
Quotes 25: शिक्षा बुढ़ापे के लिए सबसे अच्छा साथी है.
Quotes 26: अपने दुश्मनों से जीतने की तुलना में मैं उसे शूरवीर मानता हूं जिसने अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर ली है. खुद से जीतना बहुत कठिन है.
Quotes 27: शिक्षा की जड़ें हमेशा कड़वी होती है लेकिन उसके फल मीठे होते है.
Quotes 28: लोकतंत्र तब बेहतर होता है जब किसी अमीर की जगह कोई गरीब देश का शासक हो.
Quotes 29: आशा जागते हुए देखा गया एक सपना है.
Quotes 30: ख़ुशी स्वयं हमारे ऊपर निर्भर करती है.
Quotes 31: हमारे जीवन के अंधकार समय के वक़्त हमें अपना ध्यान रोशनी देखने पर रखना चाहिए.
Quotes 32: सीखना कोई बच्चों का खेल नहीं है. हम बिना दर्द के कुछ भी नहीं सीख सकते.
Quotes 33: दोस्त बनना एक जल्दी का काम है लेकिन दोस्ती धीरे – धीरे पकने वाला फल है.
Quotes 34: हमारे मन की ऊर्जा ही जीवन का सार है.
Quotes 35: हमें न तो कायर होना चाहिए और न ही अविवेकी बल्कि हमें साहसी होना चाहिए.
Related Hindi Quotes: ओशो के अनमोल वचन
Quotes 36: बुद्धिमान का उद्देश्य ख़ुशी को सुरक्षित रखना नहीं होता है बल्कि अपने दुःख को दूर रखना होता है.
Quotes 37: युवा आसानी से धोखा खाते है क्योंकि वो हमेशा ही जल्दबाजी करते है.
Quotes 38: मनुष्य की ज़िन्दगी का तभी अर्थ है जब वो अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास करे और उन्हें प्राप्त करता रहे.
Quotes 39: हम बहादुर काम के द्वारा ही बहादुर बन सकते है.
***
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought of Aristotle / Arstu Ke Hindi Vichar (अरस्तु के हिन्दी अनमोल वचन) पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
Quotes 2: पैसों के लिए की जाने वाली सभी नौकरियां हमारे दिमाग का शोषण व अवमूल्यन कर देती है.
Quotes 3: अच्छा लिखने के लिए खुद को एक आम इंसान की तरह रखो लेकिन सोचो एक बुद्धिमान आदमी की तरह.
Quotes 4: धैर्य कड़वा होता है पर इसका फल मीठा होता है.
Quotes 5: एक दोस्त आपकी दूसरी आत्मा के समान है.
Quotes 6: हम युद्ध करते है ताकि हम शांति में रह सके.
Quotes 7: जो व्यक्ति एकांत में खुश रहता है या तो वह एक जानवर होता है या फिर भगवान.
Quotes 8: अपनी नौकरी में ख़ुशी, काम में निखार लाती है.
Quotes 9: दर्शन (फिलोसोफी) लोगो को बीमार बना देता है.
Quotes 10: अगर इस दुनिया में औरते नहीं होती तो इस दुनिया की सारी धन – दौलत बेकार होती.
Quotes 11: एक पड़ाव के बाद पैसो का कोई अर्थ नहीं रह जाता है.
Quotes 12: मनुष्य का स्वभाव उसे विश्वसनीय बनाता है न की उसकी धन – दौलत.
Quotes 13: चाहे आदमी के पास सब कुछ क्यों न हो पर वह दोस्तों के बिना नहीं जीना चाहेगा.
Quotes 14: अपने दोस्त का सम्मान करो, उसकी प्रशंसा करो और जब जरूरत पड़े उसी मदद करो.
Quotes 15: जिससे भी व्यक्ति डरता है उससे कभी भी प्रेम नहीं करता.
Quotes 16: मनुष्य अपन स्वभाव से ही राजनीति करता है.
Quotes 17: डर हमेशा बुराई की अपेक्षा से उत्पन्न होने वाला दर्द है.
Quotes 18: जो सभी का दोस्त होता है वह किसी का भी दोस्त नही होता.
Quotes 19: संकोच युवाओ के लिए एक आभुषण की तरह है तो बड़े उम्र के लोगो के लिए धिक्कार की तरह.
Quotes 20: मनुष्य अपनी प्रकृति से ही ज्ञान की इच्छा रखता है.
Quotes 21: अपने चरित्र के द्वारा हम कोई भी बात मनवा सकते है.
Quotes 22: इस प्रकृति की सभी चीजो में कुछ न कुछ अद्भुत जरुर होता है.
Quotes 23: अच्छा व्यवहार सभी गुणों का सार है.
Quotes 24: अच्छी शुरुआत करने से आधा काम हो जाता है.
Quotes 25: शिक्षा बुढ़ापे के लिए सबसे अच्छा साथी है.
Quotes 26: अपने दुश्मनों से जीतने की तुलना में मैं उसे शूरवीर मानता हूं जिसने अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर ली है. खुद से जीतना बहुत कठिन है.
Quotes 27: शिक्षा की जड़ें हमेशा कड़वी होती है लेकिन उसके फल मीठे होते है.
Quotes 28: लोकतंत्र तब बेहतर होता है जब किसी अमीर की जगह कोई गरीब देश का शासक हो.
Quotes 29: आशा जागते हुए देखा गया एक सपना है.
Quotes 30: ख़ुशी स्वयं हमारे ऊपर निर्भर करती है.
Quotes 31: हमारे जीवन के अंधकार समय के वक़्त हमें अपना ध्यान रोशनी देखने पर रखना चाहिए.
Quotes 32: सीखना कोई बच्चों का खेल नहीं है. हम बिना दर्द के कुछ भी नहीं सीख सकते.
Quotes 33: दोस्त बनना एक जल्दी का काम है लेकिन दोस्ती धीरे – धीरे पकने वाला फल है.
Quotes 34: हमारे मन की ऊर्जा ही जीवन का सार है.
Quotes 35: हमें न तो कायर होना चाहिए और न ही अविवेकी बल्कि हमें साहसी होना चाहिए.
Related Hindi Quotes: ओशो के अनमोल वचन
Quotes 36: बुद्धिमान का उद्देश्य ख़ुशी को सुरक्षित रखना नहीं होता है बल्कि अपने दुःख को दूर रखना होता है.
Quotes 37: युवा आसानी से धोखा खाते है क्योंकि वो हमेशा ही जल्दबाजी करते है.
Quotes 38: मनुष्य की ज़िन्दगी का तभी अर्थ है जब वो अपने लक्ष्यों के लिए प्रयास करे और उन्हें प्राप्त करता रहे.
Quotes 39: हम बहादुर काम के द्वारा ही बहादुर बन सकते है.
***
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
निवेदन: Friends अगर आपको Hindi thought of Aristotle / Arstu Ke Hindi Vichar (अरस्तु के हिन्दी अनमोल वचन) पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
Comments