कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये
दोस्तों, आज का युग प्रतियोगी युग है , इसलिए Competition Exam की तैयारी करने के लिए
हमें कड़ी मेहनत, लगन और अच्छी रणनीति के साथ तैयारी करनी होती है | इसके बाद ही हम परीक्षा को सफल बना पाते है | आज जिस प्रकार प्रत्येक युवा कोई न कोई competition exam की तैयारी कर रहा है और इस तरह से सभी लोग सफलता हासिल करने की दौड़ में लगे हुए है |

इस दौड़ में जो लोग कठिन परिश्रम और लगन से तैयारी करते है वो सफलता प्राप्त कर लेते है जो नहीं करते है तो वो इस दौड़ में पीछे रह जाते है और उन्हें असफलता हाथ लगती है |

Read Also: kuldeepmy.blogspot.com Founder of Super 30

यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको तैयारी करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम आपको बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी करने के बारें में बताया जायेगा , जिसके द्वारा आपको  Competition Exam में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी | इसके लिए जानकारी कुछ इस प्रकार है|

Read Also: Current Affairs 2016 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)

बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी टिप्स-

आत्मविश्वास है जरूरी-

किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना बहुत ही आवश्यक होता है | जब बात आ जाये बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी करने के लिए तो इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है | इसलिए Competition Exam की तैयारी करते समय अपने अंदर आत्मविश्वास की कभी भी कमी न होने दें | आपके मन में विश्वास बनाकर रखें, कि आप Competition Exam को क्रैक करने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे |

आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हमें बीच-बीच में मोटीवेट होते रहना चाहिए | आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए परिवार के सदस्यों, मोटिवेशनल बुक्स तथा किसी पथपर्दशक की सहायता से अपने अंदर आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है | इस तरह Competition Exam की तैयारी हेतु स्वयं पर पूर्ण आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है |

Read Also: Reasoning लगती है मुस्किल - जानिये Tips " तैयारी कैसे करें "

स्टडी हेतु सामग्री है आवश्यक-

किसी भी परीक्षा की तैयारी हेतु, उससे संबंधित विषय वस्तु का होना बहुत अहम होता है | यदि उससे संबंधित आपके पास सामग्री नहीं है तो आप Competition Exam कभी भी पास करने में सफलता नहीं प्राप्त कर सकते है | आप स्टडी रूम में Competition Exam से संबंधित सभी बुक्स तथा अन्य सामग्री को पास में ही रखना चाहिए , जिससे आवश्यकता पड़ने पर आसानी से उसका लाभ उठाया जा सकें |

Read Also: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

समय सारणी है जरूरी-

यदि आप बिना कोचिंग के माध्यम से Competition Exam की तैयारी कर रहें है तो आपके लिए समय सारणी का प्रयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है | समय सारणी का प्रयोग करने से आपका कोई भी विषय पेंडिंग में नहीं होगा | इसका प्रयोग करने से आप सभी विषयों को जरूरी समय दे सकेंगे | इस तरह आपका सभी विषयों पर फोकस बना रहेगा | इस तरह से बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी करने हेतु समय सारणी की भी अहम भूमिका होगी |

समय सारणी का प्रयोग कुछ इस प्रकार करते हुए , इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, साइंस  जैसे विषयों की तैयारी आप Basic रूप से कर सकते है। जैसे इंग्लिश में ग्राम्मर, हिंदी में व्याकरण, साइंस में कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स में Tables और Basic Airthmatic Operations जैसे Add, Subtract, Multiply, Division जैसे टॉपिक को तैयार करना चाहिए। जिससे आपको आगे के टॉपिक को समझने में आसानी हो। परीक्षा में अधिकतर प्रश्न इन्ही बेसिक टॉपिक्स से संबंधित पूछे जाते है।

Read Also: क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है - कैसे तैयारी करू

नोट्स बनाना है फायदेमंद-

यदि आप नियमित स्टडी कर रहे हैं तो नोट्स तैयार करना आपके लिए बहुत जरूरी होगा।Competition Exam की तैयारी करते समय यह आवश्यक होता है जो भी आपने पढ़ा या समझा है उसके नोट्स बनाए, क्योंकि यदि आपने जो भी पढ़ा हैं वह कुछ समय बाद भूल सकते हैं। इसलिए Competition Exam के लिए नोट्स बनाना बहुत जरूरी होता है | नोट्स बनते समय जरूरी बातें कुछ इस प्रकार है |

नोट्स को साफ़-सुथरे और आसान भाषा में बनाए , भाषा में ज्यादा जटिलता नहीं होनी चाहिए क्योंकि उससे आपको दोहराते समय समझने में समस्या आ सकती है |

चार्ट का भी प्रयोग नोट्स तैयार करते समय कर सकते है | चार्ट अपने स्टडी रूम में लगाए | नोट्स बनते समय टॉपिक्स को पॉइंट वाइज लिखे , अन्यथा समझने में समस्या आ सकती है |

voice नोट्स भी आपके लिए फायदेमंद हो स

Comments

Popular posts from this blog

वनस्पति नाम

ias biography शेना अग्रवाल

स्वामी विवेकानन्द