DHIRUBHAI AMBANI LIFE STORY IN HINDI
Dhirubhai Ambani
बड़े सपने देखिये क्यूंकि बड़े सपने देखने वालों के सपने ही पूरे हुआ करते हैं ऐसा कहना है धीरू भाई अम्बानी का, जिन्होंने एक साधारण परिवार से दुनियाँ के सबसे अमीर(Richest) इंसानों में से एक होने का संघर्ष भरा रास्ता तय किया और कठिन परिस्थियों में भी अपने साहस के दम पर सफलता हासिल की।
धीरज लाल हीराचंद अम्बानी(धीरूभाई अम्बानी) का जन्म 28 दिसंबर 1932 को जूनागढ़ राज्य में हुआ था जो गुजरात में स्थित है। इनके पिता एक स्कूल टीचर थे और ये दूसरे नम्बर के पुत्र थे। धीरू भाई अम्बानी के अनुसार उन्होंने अपने entrepreneur करियर की शुरुआत “पकोड़े” बेचने के काम से की थी जो वो बचपन में weekends पे किया करते थे। जब वो 16 साल के हुए तो यमन(दुबई) चले गए जहाँ ये A. Besse & Co. नाम की Company में मात्र 300 रुपये तनख्वा(Salary) पे काम करते थे। करीब 2 साल तक उसी कंपनी में काम करते हुए ऊँचे पद पर भी पहुँचे।
उनकी शादी कोकिलाबेन से हुई जिनसे उनको 2 पुत्र – मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी, और 2 बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सालगोकर।
1962 में धीरूभाई अम्बानी भारत वापस लौटे और मात्र 15,000 रुपये से Reliance Commercial Corporation की शुरुआत की। शुरूआती दिनों में Reliance Commercial Corporation में polyester का काम किया जाता था। 1965 में वो अपने Business पार्टनर चम्पकलाल दामनी से अलग हुए और खुद ही अकेले कम्पनी का नेतृत्व किया। इसका कारण उन दोनों के विचारों का ना मिलना माना जाता है क्यूंकि धीरूभाई अम्बानी रिस्क लेने में यकीन रखते थे और उनकी यही आदत उनको दूसरों से अलग करती थी। उन्होंने अकेले दम पर कंपनी को चलाया और एक अच्छे लेवल तक पहुँचाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और Telecommunications, Information Technology, Energy, Power, Retail, Textiles, Capital Markets and Logistics में भी Business आगे बढ़ाया।
इसी तरह उन्होंने पूरे भारत में अपना औद्योगिक साम्राज्य फैलाया और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया – दुनियाँ के सबसे अमीर(Richest Person in the World) इंसानों में से एक होने का। इसी वजह से Forbes की टॉप billionaires की सूची में उन्हें स्थान मिला और Sunday Times की सूची में टॉप 50 Asian Businessman में चुने गए। धीरूभाई अम्बानी एक के बाद एक बड़ी बुलंदियों को छूते चले गए और उन्हें FICCI की ओर से “Man of 20th Century” का अवार्ड भी मिला।
धैर्य और दृंढ संकल्प के धनी धीरूभाई अम्बानी को अपने सपनों पर विश्वास था और उन्होंने अपने सपने पूरे भी किये। उनका विश्वास था कि- “एक दिन धीरूभाई चला जायेगा लेकिन Reliance के कर्मचारी और शेयर होल्डर इसको चलाते रहेंगे, Reliance अब एक सोच बन चुकी है”
2002 में ये इतिहासपुरुष हमेशा के लिए दुनियाँ को छोड़कर चला गया और इनके बाद इनके पुत्र कम्पनी को संभाल रहे हैं
DHIRUBHAI AMBANI QUOTES IN HINDI
Quote 1. All of us, in a sense, struggle continuously all the time, because we never get what we want. The important thing which I’ve really learned is how do you not give up, because you never succeed in the first attempt.
हम सभी, जीवन भर संघर्ष करते हैं, क्यूंकि जो हम चाहते हैं वो हम नहीं पा पाते। मैंने जीवन में एक महत्वपूर्ण चीज़ सीखी है कि कैसे अपने लक्ष्य के प्रति अडिग बने रहें, कैसे उम्मीद ना छोड़ें क्यूंकि पहले ही प्रयास में सफल नहीं हुआ जाता – Dhirubhai Ambani
Quote 2. Everybody has equal opportunity, and I think that is true for everything.
हममें से हर किसी के पास समान अवसर होते हैं और ये बात सभी के लिए सत्य है – Dhirubhai Ambani
Quote 3. I personally think that money can do very little. And this has been my experience all across.
मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं किया जा सकता, ये मेरा हर जगह का अनुभव है – Dhirubhai Ambani
Quote 4. You have to manage money. Particularly with market economies. You may have a great product, but if your bottom line goes bust, then that’s it.
आपको पैसे का प्रबंधन करना चाहिए। विशेष रूप से बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के साथ। हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छे उत्पाद(Products) हों लेकिन अगर आपकी नींव कमजोर है तो आप फेल हो जायेंगे – Dhirubhai Ambani
Quote 5. Essentially, whoever is successful, whoever is going to do things that make a difference, is going to be talked about.
मूलतः, वही इंसान सफल है जो कुछ काम कर रहा है यही बात फर्क पैदा करती है – Dhirubhai Ambani
Quote 6. If you don’t build your dream, someone else will hi
Kuldeepmy.blogspot.com
Dhirubhai Ambani
बड़े सपने देखिये क्यूंकि बड़े सपने देखने वालों के सपने ही पूरे हुआ करते हैं ऐसा कहना है धीरू भाई अम्बानी का, जिन्होंने एक साधारण परिवार से दुनियाँ के सबसे अमीर(Richest) इंसानों में से एक होने का संघर्ष भरा रास्ता तय किया और कठिन परिस्थियों में भी अपने साहस के दम पर सफलता हासिल की।
धीरज लाल हीराचंद अम्बानी(धीरूभाई अम्बानी) का जन्म 28 दिसंबर 1932 को जूनागढ़ राज्य में हुआ था जो गुजरात में स्थित है। इनके पिता एक स्कूल टीचर थे और ये दूसरे नम्बर के पुत्र थे। धीरू भाई अम्बानी के अनुसार उन्होंने अपने entrepreneur करियर की शुरुआत “पकोड़े” बेचने के काम से की थी जो वो बचपन में weekends पे किया करते थे। जब वो 16 साल के हुए तो यमन(दुबई) चले गए जहाँ ये A. Besse & Co. नाम की Company में मात्र 300 रुपये तनख्वा(Salary) पे काम करते थे। करीब 2 साल तक उसी कंपनी में काम करते हुए ऊँचे पद पर भी पहुँचे।
उनकी शादी कोकिलाबेन से हुई जिनसे उनको 2 पुत्र – मुकेश अम्बानी और अनिल अम्बानी, और 2 बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सालगोकर।
1962 में धीरूभाई अम्बानी भारत वापस लौटे और मात्र 15,000 रुपये से Reliance Commercial Corporation की शुरुआत की। शुरूआती दिनों में Reliance Commercial Corporation में polyester का काम किया जाता था। 1965 में वो अपने Business पार्टनर चम्पकलाल दामनी से अलग हुए और खुद ही अकेले कम्पनी का नेतृत्व किया। इसका कारण उन दोनों के विचारों का ना मिलना माना जाता है क्यूंकि धीरूभाई अम्बानी रिस्क लेने में यकीन रखते थे और उनकी यही आदत उनको दूसरों से अलग करती थी। उन्होंने अकेले दम पर कंपनी को चलाया और एक अच्छे लेवल तक पहुँचाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और Telecommunications, Information Technology, Energy, Power, Retail, Textiles, Capital Markets and Logistics में भी Business आगे बढ़ाया।
इसी तरह उन्होंने पूरे भारत में अपना औद्योगिक साम्राज्य फैलाया और इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया – दुनियाँ के सबसे अमीर(Richest Person in the World) इंसानों में से एक होने का। इसी वजह से Forbes की टॉप billionaires की सूची में उन्हें स्थान मिला और Sunday Times की सूची में टॉप 50 Asian Businessman में चुने गए। धीरूभाई अम्बानी एक के बाद एक बड़ी बुलंदियों को छूते चले गए और उन्हें FICCI की ओर से “Man of 20th Century” का अवार्ड भी मिला।
धैर्य और दृंढ संकल्प के धनी धीरूभाई अम्बानी को अपने सपनों पर विश्वास था और उन्होंने अपने सपने पूरे भी किये। उनका विश्वास था कि- “एक दिन धीरूभाई चला जायेगा लेकिन Reliance के कर्मचारी और शेयर होल्डर इसको चलाते रहेंगे, Reliance अब एक सोच बन चुकी है”
2002 में ये इतिहासपुरुष हमेशा के लिए दुनियाँ को छोड़कर चला गया और इनके बाद इनके पुत्र कम्पनी को संभाल रहे हैं
DHIRUBHAI AMBANI QUOTES IN HINDI
Quote 1. All of us, in a sense, struggle continuously all the time, because we never get what we want. The important thing which I’ve really learned is how do you not give up, because you never succeed in the first attempt.
हम सभी, जीवन भर संघर्ष करते हैं, क्यूंकि जो हम चाहते हैं वो हम नहीं पा पाते। मैंने जीवन में एक महत्वपूर्ण चीज़ सीखी है कि कैसे अपने लक्ष्य के प्रति अडिग बने रहें, कैसे उम्मीद ना छोड़ें क्यूंकि पहले ही प्रयास में सफल नहीं हुआ जाता – Dhirubhai Ambani
Quote 2. Everybody has equal opportunity, and I think that is true for everything.
हममें से हर किसी के पास समान अवसर होते हैं और ये बात सभी के लिए सत्य है – Dhirubhai Ambani
Quote 3. I personally think that money can do very little. And this has been my experience all across.
मेरा मानना है कि पैसे से सब कुछ नहीं किया जा सकता, ये मेरा हर जगह का अनुभव है – Dhirubhai Ambani
Quote 4. You have to manage money. Particularly with market economies. You may have a great product, but if your bottom line goes bust, then that’s it.
आपको पैसे का प्रबंधन करना चाहिए। विशेष रूप से बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के साथ। हो सकता है कि आपके पास बहुत अच्छे उत्पाद(Products) हों लेकिन अगर आपकी नींव कमजोर है तो आप फेल हो जायेंगे – Dhirubhai Ambani
Quote 5. Essentially, whoever is successful, whoever is going to do things that make a difference, is going to be talked about.
मूलतः, वही इंसान सफल है जो कुछ काम कर रहा है यही बात फर्क पैदा करती है – Dhirubhai Ambani
Quote 6. If you don’t build your dream, someone else will hi
Kuldeepmy.blogspot.com
Comments