Ias teena dabe ka jeevan prichay
By kuldeepmishra
Tina Dabi के बार में पिछले दिनों अपने अख़बारों में जरुर पढ़ा होगा और उन्होंने आईएएस के एग्जाम में पहली ही बार में qualify करने एक तरह की मिसाल कायम की है और न केवल पास होकर बल्कि उन्होंने परीक्षा को टॉप किया है और पहले नंबर पर आई है जो कि अपने आप में लड़कियों के लिए तो प्रेरणा का सबक है ही साथ ही आईएएस की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की प्रेरणा का स्त्रोत है तो चलिए कमाल के व्यक्तित्व वाली Tina Dabi के जिन्दगी में बारे में कुछ और जानकारियां हम आपके साथ साझा करते है आज की हमारी पोस्ट Tina Dabi biography in hindi में –
Tina Dabi biography in hindi / टीना डाबी की जीवनी
परिचय – 22 साल की ( May 2016 के अनुसार ) टीना Tina Dabi दिल्ली की रहने वाली है और उन्होंने UPSC 2015 के एग्जाम में पहले ही प्रयास में सफल होकर सफलता का एक नया मुकाम हासिल किया है Tina Dabi का जन्म तो bhopal में हुआ था लेकिन जब वो सातवीं क्लास में थी तभी उनका पूरा परिवार जो है वो दिल्ली में शिफ्ट हो गया | टीना के माता और पिता दोनों ही engineer रह चुके है और दोनों ने ही UPSC का IES एग्जाम पास किया हुआ है | टीना की माँ ने हालाँकि रिटायरमेंट ले लिया है | Convent of Jesus and Mary School से अपने स्कूलिंग करने वाली Tina Dabi शुरू से ही topper रही है
Personal Info and family : – टीना के बारे में और उनके परिवार के बारे में कुछ इस तरह है –
Name – Tina Dabi
Father -Jaswant Dabi जो कि engineer है और टेलिकॉम डिपार्टमेंट में काम करते है |
Mother -Himani Dabi जो खुद भी रिटायर्ड इंजिनियर है और इन्होने NIT से अपनी इंजीनियरिंग की है |
Sibling – Riya (Sister) ये भी बड़ी होकर IAS बनना चाहती है |
Residence – इनका परिवार दिल्ली के गोल मार्किट में रहता है |
Educational background :– टीना के एजुकेशन के बारे में बात करें तो उनका UPSC टॉप करना कोई किस्मत का खेल नहीं है वह शुरू से इसके लिए मेहनत कर रही है और यह उनकी सालों से देखे गये सपने का और मेहनत का परिणाम है | उन्होंने IAS के लिए कम से कम रोजाना 10-12 घंटे पढाई की है | Convent of Jesus and Mary School से पढाई करने के बाद उन्होंने 2011 में दिल्ली के “ lady shri ram college of commerce “ में एडमिशन लिया लेकिन यंहा उन्होंने B.Com नहीं की जबकि political scince में BA किया | Best all round student का अवार्ड भी उन्हें college की तरह से मिला | इस बारे में टीना कहती है कि हालाँकि शुरू में उन्होंने Science subjects चूज लिए थे लेकिन बाद में माँ के यह कहने पर कि “ तुम्हारा जिस में interest है तुम उसी में बेहतर कर सकती हो “ उन्होंने अपने सब्जेक्ट बदल लिए और आर्ट्स लिया | जैसा कि हमने बताया कि वो शुरू से topper रही है इसे हम इस तरह समझ सकते है कि टीना ने अपने 10th और 12th के एग्जाम में भी बहुत अच्छा स्कोर किया है जो इस तरह है –
10th (CBSE) – 90.20 %
12th (CBSE) – 91.40 %
Graduation (Pol Sc.) – 81.5 %
Tina Dabi के इंटरव्यूज के आधार पर पता चलता है कि उन्हें शुरू से ही भारतीय संविधान और राजनीती में बहुत interest था और यही वजह थी college के first year में ही उन्होंने Delhi University को political science में टॉप किया था | टीना college में सक्रिय स्टूडेंट रही है और उन्होंने कई सारे डिबेट्स में भी हिस्सा लिया है और साथ ही 2012 में यूथ पार्लियामेंट में वाईस प्रेसिडेंट रह चुकी है |
Tina Dabi biography in hindi
Tina dabi के शौक – टीना के बारे में जैसे हमने बताया वो college में आल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट का ख़िताब जीत चुकी है तो उनकी hobbies भी कुछ ख़ास है जो इस तरह है –
उन्हें गेम्स खेलना बहुत पसंद है |
म्यूजिक का उन्हें बहुत क्रेज है |
Guitar , photography और नोवल्स पढना बहुत पसंद है |
Tina dabi की सफलता का राज – टीना कहती है कि मेरी माँ मेरे लिए सबसे अधिक प्रेरणा की स्त्रोत है और उन्होंने हर तरह से मेरा साथ दिया है इसलिए मैं कहना चाहती हूँ कि “ मेरी सफलता पर जितना हक मेरा है उतना ही मेरी माँ का भी है “ | tina कहती है कि –
जिन्दगी में आप लक्ष्य को पाने की कोशिश करते है तो एक समय आता है जब आपको लगता है कि चीजे ठीक नहीं है और आप दबा हुआ महसूस करते है लेकिन अगर आप बाकि चीजो को छोड़कर अपने लक्ष्य को ही अपनी दुनिया बना लेते है तो यह आपके लिए संभव हो जाता है |
tina कहती है सफलता का केवल एक ही मूलमंत्र है “ धैर्य “ और “मेहनत” |
साथ ही चूँकि टीना के माता पिता दोनों ही upsc का एग्जाम क्रैक कर चुके है जिसकी वजह से उन्हें घर में भी वैसा ही माहौल मिला जिसकी वजह से उनके लिए राह आसान हो गयी
लाईक करें कमेंट करें
Kuldeepmy.blogspot.com
By kuldeepmishra
Tina Dabi के बार में पिछले दिनों अपने अख़बारों में जरुर पढ़ा होगा और उन्होंने आईएएस के एग्जाम में पहली ही बार में qualify करने एक तरह की मिसाल कायम की है और न केवल पास होकर बल्कि उन्होंने परीक्षा को टॉप किया है और पहले नंबर पर आई है जो कि अपने आप में लड़कियों के लिए तो प्रेरणा का सबक है ही साथ ही आईएएस की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की प्रेरणा का स्त्रोत है तो चलिए कमाल के व्यक्तित्व वाली Tina Dabi के जिन्दगी में बारे में कुछ और जानकारियां हम आपके साथ साझा करते है आज की हमारी पोस्ट Tina Dabi biography in hindi में –
Tina Dabi biography in hindi / टीना डाबी की जीवनी
परिचय – 22 साल की ( May 2016 के अनुसार ) टीना Tina Dabi दिल्ली की रहने वाली है और उन्होंने UPSC 2015 के एग्जाम में पहले ही प्रयास में सफल होकर सफलता का एक नया मुकाम हासिल किया है Tina Dabi का जन्म तो bhopal में हुआ था लेकिन जब वो सातवीं क्लास में थी तभी उनका पूरा परिवार जो है वो दिल्ली में शिफ्ट हो गया | टीना के माता और पिता दोनों ही engineer रह चुके है और दोनों ने ही UPSC का IES एग्जाम पास किया हुआ है | टीना की माँ ने हालाँकि रिटायरमेंट ले लिया है | Convent of Jesus and Mary School से अपने स्कूलिंग करने वाली Tina Dabi शुरू से ही topper रही है
Personal Info and family : – टीना के बारे में और उनके परिवार के बारे में कुछ इस तरह है –
Name – Tina Dabi
Father -Jaswant Dabi जो कि engineer है और टेलिकॉम डिपार्टमेंट में काम करते है |
Mother -Himani Dabi जो खुद भी रिटायर्ड इंजिनियर है और इन्होने NIT से अपनी इंजीनियरिंग की है |
Sibling – Riya (Sister) ये भी बड़ी होकर IAS बनना चाहती है |
Residence – इनका परिवार दिल्ली के गोल मार्किट में रहता है |
Educational background :– टीना के एजुकेशन के बारे में बात करें तो उनका UPSC टॉप करना कोई किस्मत का खेल नहीं है वह शुरू से इसके लिए मेहनत कर रही है और यह उनकी सालों से देखे गये सपने का और मेहनत का परिणाम है | उन्होंने IAS के लिए कम से कम रोजाना 10-12 घंटे पढाई की है | Convent of Jesus and Mary School से पढाई करने के बाद उन्होंने 2011 में दिल्ली के “ lady shri ram college of commerce “ में एडमिशन लिया लेकिन यंहा उन्होंने B.Com नहीं की जबकि political scince में BA किया | Best all round student का अवार्ड भी उन्हें college की तरह से मिला | इस बारे में टीना कहती है कि हालाँकि शुरू में उन्होंने Science subjects चूज लिए थे लेकिन बाद में माँ के यह कहने पर कि “ तुम्हारा जिस में interest है तुम उसी में बेहतर कर सकती हो “ उन्होंने अपने सब्जेक्ट बदल लिए और आर्ट्स लिया | जैसा कि हमने बताया कि वो शुरू से topper रही है इसे हम इस तरह समझ सकते है कि टीना ने अपने 10th और 12th के एग्जाम में भी बहुत अच्छा स्कोर किया है जो इस तरह है –
10th (CBSE) – 90.20 %
12th (CBSE) – 91.40 %
Graduation (Pol Sc.) – 81.5 %
Tina Dabi के इंटरव्यूज के आधार पर पता चलता है कि उन्हें शुरू से ही भारतीय संविधान और राजनीती में बहुत interest था और यही वजह थी college के first year में ही उन्होंने Delhi University को political science में टॉप किया था | टीना college में सक्रिय स्टूडेंट रही है और उन्होंने कई सारे डिबेट्स में भी हिस्सा लिया है और साथ ही 2012 में यूथ पार्लियामेंट में वाईस प्रेसिडेंट रह चुकी है |
Tina Dabi biography in hindi
Tina dabi के शौक – टीना के बारे में जैसे हमने बताया वो college में आल राउंडर बेस्ट स्टूडेंट का ख़िताब जीत चुकी है तो उनकी hobbies भी कुछ ख़ास है जो इस तरह है –
उन्हें गेम्स खेलना बहुत पसंद है |
म्यूजिक का उन्हें बहुत क्रेज है |
Guitar , photography और नोवल्स पढना बहुत पसंद है |
Tina dabi की सफलता का राज – टीना कहती है कि मेरी माँ मेरे लिए सबसे अधिक प्रेरणा की स्त्रोत है और उन्होंने हर तरह से मेरा साथ दिया है इसलिए मैं कहना चाहती हूँ कि “ मेरी सफलता पर जितना हक मेरा है उतना ही मेरी माँ का भी है “ | tina कहती है कि –
जिन्दगी में आप लक्ष्य को पाने की कोशिश करते है तो एक समय आता है जब आपको लगता है कि चीजे ठीक नहीं है और आप दबा हुआ महसूस करते है लेकिन अगर आप बाकि चीजो को छोड़कर अपने लक्ष्य को ही अपनी दुनिया बना लेते है तो यह आपके लिए संभव हो जाता है |
tina कहती है सफलता का केवल एक ही मूलमंत्र है “ धैर्य “ और “मेहनत” |
साथ ही चूँकि टीना के माता पिता दोनों ही upsc का एग्जाम क्रैक कर चुके है जिसकी वजह से उन्हें घर में भी वैसा ही माहौल मिला जिसकी वजह से उनके लिए राह आसान हो गयी
लाईक करें कमेंट करें
Kuldeepmy.blogspot.com
Comments