Success टिप्स
आज का सबसे बढ़ा सवाल है सफलता कैसे पाए | हम सभी सफल होना चाहते हैं चाहे हम board exam की तयारी कर रहे हो या किसी bank Competition , या civil services आदि | पर हम मे से से कुछ ही लोग सफल क्यों हो पाते हैं |
70% लोग ही अपना aim बनते हैं बाकि के 30% aim बनाते ही नहीं की हम्हे ज़िंदगी में ये करना है | और इन 70% मे से 20% लोगो को अपना ही aim clear नहीं होता |
for example – कोई कहता है हमारा aim successful होना पर उससे पूछा जाये की किस field में successful होना तो उसके पास कोई भी जवाब हीं होता |
तो अब बचते हैं 5०% लोग जिनकेaim भी clear है पर Forbes magazine में छपे एक आर्टिकल के अनुसार केवल 8% लोग ही अपने goal को पा पाते हैं और 42% असफल होते हैं | तो चलिए दोस्तों जानते हैं की क्यों केवल 8% लोग ही सफल हो पाते हैं | आपको Success Tips in Hindi अपने लक्ष्य तक पहुचने में ज़रूर मदद करेंगे
How to get Success in life ( सफल होने के लिए क्या करे )
1. सही Aim बनाना ( Choose Right Aim ) –
हम में से कुछ लोगaim ही गलत बना लेते है जैसे की मनाली बताती है कहकी मेरा interest पेंटिंग में था पर अपनी बेस्ट फ्रेंड को देखकर मैंने भी Btech में एडमिशन ले लिया |
दोस्तों ज़्यादातर लोग अपने फ्रेंड्स Cousins को देखकर अपनाaim बना लेते हैं |
सफलता के लिए सबसे ज़्यदा ज़रूरी हैं अपने इंट्रेस्ट का aim चुनना |
जब तक हम अपने interest का aim नहीं select करेंगे तब तक हम पैसे तो कमा लेंगे पर अपने काम को enjoy नहीं कर पाएंगे | और जब तक हम अपने काम को enjoy नहीं करते हम सफल नहीं हैं |
2. Aim की दिशा में काम करना (Work Towards Your Aim )-
Aim भी हमने सही बना लिया फिर सफल होने के लिए ज़रूरी है अपने aim की दिशा में ही काम करें हैं जैसे की मेरे एक friend विशाल ने बताया की वह आर्मी में जाना चाहते थे पर Btech पूरी करने के बाद उन्होंने IT कंपनी ज्वाइन कर ली और सोचा की कंपनी के साथ साथ तयारी भी कर लेंगे | पर ऐसा नहीं हो पाया |
तो दोस्तों अगर आप अपने aim को लेकर serious है तो अपने aim से जुड़े हुए काम ही करेंऔर हमेशा अपने aim को प्राथमिकता दें | हम सब के दिमाग में एक सवाल आता है की अगर हम सफल नहीं हुए तो | इसका जवाब है की आप backup plan रखे पर अपने फील्ड से related ही |
3.काम को न टालना ( Never Procrastinate )
असफल होने का मुख्य कारण है की हम अपने aim को लेकर सीरियस नहीं होते | काम को टालें नहीं उसे उसी समय पूरा कर दे |
specially जिन लोगो का aim civil services या bank preparation ya successful blogger बनना है| उनको बहुत पेशेंस की ज़रूरत होती है | उनके लिए ज़रूरी है daily का अपना target बनाएं और उसे पूरा करें|
4.लोगो की बात न सुनना ( Do want you Want to do )
दुनिया में ज़्यादातर लोग आपको discourage ही करेंगे ज़्यदा लोगो की बात को ध्यान न देते हुए अपने aim की तरफ ध्यान रखें |
5.स्वार्थी न होना ( Selfless Service )
ज़्यादातर लोग सोचते हैं की हम क्यों किसी के लिए अपना टाइम waste करें पर आप जितने भी सफल लोगो को देखिए तो पाएंगे की उन सब में एक बात common है और वह है वो स्वार्थी नहीं है |
सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता |
Success Formula in Hindi
मेहनत + लगन = सफलता
ज़रूर पढ़े SUCCESS QUOTES IN HINDI
Success Tips for Student In Hindi
मित्रों अगर आपको यह article Success Tips in Hindi अच्छा लगे हो तो इसे Facebook, Google + शेयर ज़रुर करे और अपने विचार Comments के माध्यम से ज़रुर प्रस्तुत करे.
Comments