सक्सेज टिप्स

कुछ बाते ध्यान में रखे और वो दिल से करेंगे तो आपका जीवन आप एक खास उंचाई पर ले जा सकते है.

1)  जो करोंगे वो अच्छे से करो – भूल जाओं की आपका मुकाबला किसके साथ है. जो करोंगे वो अच्छेसे करो. पहली बार ऐसा कुछ करो की वो अच्छाही होना चाहियें और महत्त्वपूर्ण, मतलब जो किया वो किया, उससे भी कुछ खास करने की तयारी करो.


2) शिकायत मत करो – अगर हम सवाल सुलझाने को तैयार नहीं होंते तो हम भी उस सवाल का हिस्सा बन जाते है. खुद ही Problem हो जाते है. इसलिये हमेशा Complaint करना छोडिये, जो आगे आयेंगा उसे स्वीकार करो. और उस हिसाब से काम करो.

3) थोडासा ज्यादा  – लोगो की अपेक्षा से ज्यादा कुछ करने की, ज्यादा कोशिश करके थोडा ज्यादा काम करने की तैयारी रखो. आपको दिये गये काम से कुछ Extra करने का सोचो.

4) भूमिका लो – जैसी हवा आयी तो पीठ धुमाई तो आप लहर के साथ बहा के जाओंगे. उसके अलावा निष्ठा रखो, भूमिका लो और उसपर डटे रहो.

5) फोकस – आपका लक्ष्य क्या है, आपको Exactly क्या चाहिये. ये मत भूलो. कुछ भी हो जाये आपका ध्यान मत हटाव.

6) दोस्त सोच के चुनो – नेता अच्छा होता है पर उसका सल्लागार बुरा होते है. ये Sentence हम हमेशा सुनते है. वैसा हमारा नहीं होना चाहिये इसलिये दोस्त अच्छे और सोच के चुनों. अच्छे सफल व्यक्ती देखो और उनके दोस्त देखो. संगत का असर होता ही है.

7) खुद पर भरोसा रखो – बहोत बार यहा पे ही Problem होते है. सब कुछ होता है पर खुद पर भरोसा नहीं होता. हमें खुद के बारे में अच्छा लगा तो दुनिया अच्छी दिखाती है. इसलिये जरा खुद पर भरोसा रखकर, खुद पर ही प्रेम करो.

8) कॅरेक्टर संभालो – एक रात में किसी का कॅरेक्टर तयार नहीं होता. बहोत बार कुछ लोगों के बारे में हमें कुछ अलग ही लगता है पर वो अलग ही होते है. इसलिये हमारी रेप्युटेशन क्या बन रही है इसके तरफ ध्यान दो. एक बार कॅरेक्टर पर छिटे उड़े तो उसे मिटाना बड़ा मुश्किल होता है.

9) जीने मकसद – खुद को पुछो हम किस लिये जी रहे है. अपना लक्ष्य क्या है ? जीना बहोत सुंदर है. ये मानो. ऐसा कहते है की कुछ करके असफलता मिलना ये कुछ नहीं करने से कभी भी अच्छा है. इसलिये हमारे जीने की मकसद ढूंडो.

10) दिन की Happy शुरवात – दिन की Happy शुरवात कैसी होंगी इस की कोशिश करो. बहोत बार छोटी बातो से मुड खराब हो जाता है और हम कुछ नहीं करते. सिर्फ चिडचिड होती है. इसलिये सुबह उठने के बाद Positive energy के साथ शुरवात करो.

Comments

Popular posts from this blog

ias biography शेना अग्रवाल

वनस्पति नाम

स्वामी विवेकानन्द